प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी इस योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन (Up to 10 lakh loan will be given to start small business ) प्रदान किया जा रहा है | अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है तो वह भी इस योजना के तहत Loan ले सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है | अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था जिसमे से अब तक 1 .75 लाख करोड़ रूपये के लोन बाटे जा चुके है | प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 2022 के तहत जो लोग लोन लेना चाहते है उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं(No processing charges) देना होगा | इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है | देश के लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का ऋण सदस्य ऋण संस्थानों के माध्यम से महिलाओं सहित सूक्ष्म लघु उद्यमियों को प्रदान किया जाता है। जिससे कि वह विनिर्माण, व्यापार, कृषि आदि से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से आए सर्जित कर सकें। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसानराव कराड द्वारा प्रदान की गई। सरकार द्वारा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत एक वार्षिक लक्ष्य आवंटित किया जाता है। इस वर्ष के लिए यह लक्ष्य 3 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है।
लगभग 28 करोड लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया था। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बैंक और वित्तीय संस्थानों से इस योजना के आरंभ होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज वितरित किया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में 10 लाख रुपए तक का गारंटी मुक्त लोन प्रदान किया जाता है। यह तीन श्रेणियां शिशु, किशोर एवं तरुण है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई थी PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत देश के नागरिकों को ₹1000000 की आर्थिक मदद लोन के रूप में प्रदान की जा रही है यदि कोई नागरिक अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने किसी व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है तो वह मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करके ₹1000000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकता है अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इस योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है, इसके जरूरी दस्तावेज क्या है, पात्रता एवं लाभ क्या क्या है, एवं अन्य जानकारी योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप से अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मार्च 2020 के अंत तक 9.37 करोड़ लोन खाते चल रहे थे। जिनके माध्यम से 1.62 लाख करोड़ तक का कर्ज बताया था।
पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। अर्थव्यवस्था को दोबारा से बल प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान आरंभ किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले शिशु श्रेणी के कर्जदारों को 2% ब्याज सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। वह सभी कर्जदार जिनका बकाया 31 मई 2020 तक है और वह एनपीए श्रेणी(जिनकी किस्त लगातार आ रही है) में नहीं आते हैं उनको ब्याज सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पिछले वर्ष रिजर्व बैंक की योजना के अनुसार कर्ज चुकाने में रोक की अनुमति कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदान की गई थी। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कर्जदारओं को रोक अवधि पूरी होने के बाद ब्याज सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह लाभ 12 माह के लिए प्रदान किया जाएगा।
PM Mudra Finance को बिना गारंटी का लोन कारोबार के लिए प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन मुहैया कराए जाते हैं जो कि शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन एवं तरुण मुद्रा लोन है। शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन मुहैया कराया जाता है। किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मुहैया कराया जाता एवं तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹500000 से ₹1000000 तक का मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत कोई भी निश्चित ब्याज दर नहीं है। विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अलग-अलग ब्याज दर की वसूली की जाती है।
अब तक पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 28.68 लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपए का लोन मुहैया करवाया जा चुका है। 2015 से लेकर 2018 के बीच इस योजना के माध्यम से लगभग 1.12 करोड़ अतिरिक्त रोजगार पैदा हुए हैं।
इस योजना के माध्यम से छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहन मिला है। सन 2020–21 में सरकार द्वारा 4.20 करोड़ लाभार्थियों को कर्ज मुहैया कराया गया। 19 मार्च 2021 तक वित्त वर्ष 2020–21 के लिए लाभार्थियों को 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लगभग 88% शिशु लोन मुहैया कराए गए। 24% नए उद्यमियों को लोन मुहैया कराए गए। 68% लोन महिलाओं को उपलब्ध करवाए गए एवं 51% लोन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के नागरिकों को उपलब्ध करवाए गए। इसके अलावा लगभग 11% लोन अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कमर्शियल वाहन खरीद जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देश के नागरिकों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन मुहैया करवाने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कई लोगों ने लाभ उठाया है। यदि आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बैंक में अप्लाई करना होगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹1000000 तक का लोन मुहैया करवाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, माल परिवहन वाहन, तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा आदि खरीदने के लिए लोन लिया जा सकता है।Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के माध्यम से कृषि व पशुपालन को के लिए, व्यापारियों के लिए, दुकानदारों के लिए तथा सर्विस सेक्टर के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है। लोन की राशि प्रदान करने के लिए लाभार्थियों को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। यह लोन पूरी तरह से बिना गारंटी के मिलता है और इसकी अवधि 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है।
इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तीन तिमाही में 91% लाभार्थियों को लोन की राशि को वितरित कर दी गई है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कुल 2.68 करोड़ लाभार्थियों को मंजूरी मिली है जिसके अंतर्गत Rs 1,62195.99 करोड़ रुपए लाभार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। इस राशि में से 8 जनवरी 2021 तक Rs 1,48,388.08 लाभार्थियों को प्रदान कर दिए गए हैं। बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, माइक्रो फाइनेंस संस्थानों आदि के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020 एवं वित्तीय वर्ष 2019 में 97.6% तथा 97% लोन वितरित किए गए हैं। जिसमें लगभग Rs 329684.63 करोड़ तथा Rs 311811.38 करोड़ की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई गई है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत नवंबर 2020 तक 1.54 लोन स्वीकृत कर लिए गए थे जिसके अंतर्गत Rs 98,916.65 करोड़ रुपए की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई जानी थी। 13 नवंबर 2020 तक Rs 91936.62 करोड़ रुपए की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंचा दी गई थी।
मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन प्रदान किया जाता है। ₹50000 रुपए तक का लोन शिशु कवर के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।₹500000 तक का लोन किशोर कवर के अंतर्गत प्रदान किया जाता है एवं ₹1000000 तक का लोन तरुण का वर्ग के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।
इस योजना का लाभ 31 जनवरी 2020 तक लगभग 22.53 करोड़ लोगों ने उठाया है जिसमें से 15.75 करोड़ लोन महिलाओं को प्रदान किए गए हैं। यह संख्या कुल लाभार्थियों की 70% है। करोना कॉल से उभरने के लिए सरकार द्वारा एमएसएमई को मदद करने के लिए 80 लाख लोन प्रदान किए जाएंगे। जिसमें 2.05 लाख करोड़ रुपए का खर्च होगा। इन 2.05 लाख करोड़ रुपए में से 1.58 लाख करोड़ रुपए का लोन 4 दिसंबर 2020 तक इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के अंतर्गत वितरित किया जा चुका है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है | और इस योजना के तहत लोगो को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2022 के ज़रिये देश के लोगो के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के कई ऐसे लोग है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण शुरू नहीं कर पा रहे है ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की है। और इस योजना के तहत लोगों को बहुत ही आसान तरीके से लोन प्रदान किया जाएगा। PM Mudra Loan Apply 2023 के माध्यम से देश की जनता के सपनों को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना।
छोटा व्यवसाय शुरू करने वाले लोग और जो लोग अपना छोटा व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं, वे भी इस प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 2023 के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।